Sunday, February 11, 2024

ख़याल मेरे

कहीं तो ले चलो ख़याल मेरे 
कोई न ले जहां बयान मेरे 
ऐसा भी तो कोई मंज़र हो 
जवाब उनके हों सवाल मेरे 

किन चराग़ों की बात करते हो 
ये नहीं ये नहीं मक़ान मेरे 

सुर्ख़ कलियों ने हमसे ये पूछा ....... (सुर्ख़ = लाल)
कैसे लगते हैं ये जमाल मेरे ....... (जमाल = सुंदरता)

वो ज़माने भी याद आते हैं 
रुख़ पे रखते थे वो गुलाब मेरे 

लूट कर कैद कर लिया इन ने ....... (इन ने = इन्होंने)
नैन लगते हैं ये इजाज़ तेरे ....... (इजाज़ = चमत्कार)

ये न पूछो कि मेरे क्या तुम हो 
ज़िन्दगी हो मेरे जहान मेरे 

ऐसा भी तो कोई मंज़र हो 
जवाब उनके हों सवाल मेरे 

कहीं तो ले चलो ख़याल मेरे 
कोई न ले जहां बयान मेरे 
ऐसा भी तो कोई मंज़र हो 
जवाब उनके हों सवाल मेरे 

हमने न जाना तुमने न जाना

दिल धड़कन का क्या है फ़साना 
हमने न जाना तुमने न जाना 
सुनता हूँ ये रोग पुराना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

दिल पर बोझ पड़ा था कब से 
कितनी ख़ुशी पाई है सबसे 
बाँटा जब ये ग़म का ख़ज़ाना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

ख़ुश्बू सी आने लगती है 
जब दिलबर की बातें हों 
बिन बातों के भी शर्माना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

दिल की क़शिश कुछ लिखवाती है 
ग़ुमग़श्ती के आलम में 
लिख कर कुछ फिर से वो मिटाना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

जिनसे कभी दिल जुड़ता नहीं था 
आज वो दिल की धड़कन हैं 
दिल से तल्ख़ी का गुम जाना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

इतना क्यों मुश्किल होता है 
सोचता रहता हूँ अक्सर मैं 
सब को सबकुछ ही मिल पाना
हमने न जाना तुमने न जाना 

पहले तो दिल की छिडकन थी 
दोस्त थे पहले दो हमराही 
रिश्तों का ऐसे खिंच जाना 
हमने न जाना तुमने न जाना 

वक़्त है ये फिर भर जाएगा
दिल के ज़ख्मों को ख़ुद से
ऐसा ही कहता है ज़माना
हमने न जाना तुमने न जाना 


========= Rythm Reference ==========

Dum Dum Dum Dum Dum de da Dum Dum
Dum de da Dum Dum Dum de da Dum Dum 

लिफ़ाफ़े ( एक नज़्म )

उनकी यादों के लिफ़ाफ़े को आज खोला है  कितनी प्यारी सी ये तस्वीर मिली है मुझको  जी में आता है के सारे वो लम्हे फिर से जिऊँ    क्या ख़बर कौन से प...