Friday, June 24, 2016

गाँव को गाँव रहने दो

ये दौलत की, दौड़ जो है, इसे शहरों में रहने दो |
कभी मिलने जो घर आओ दोस्त को यार कहने दो ||
फिरंगी चाल ढालों को घर तलक लेके जाते हो |
खुदा के वास्ते यारों गाँव को गाँव रहने दो ||

ये गाँव है जहाँ तेरी तबीयत पूछी जाती है |
कोई गलियों में मिलता है तो बेशक छींक आती है ||
बहाने से इसी यारों को मिलके बात करने दो |
खुदा के वास्ते यारों गाँव को गाँव रहने दो ||

शेहेर की गोरियाँ बेहद सभी को रास आती हैं |
मगर घर पे जो होती है वो माँ रोटी खिलाती है ||
शेहेर की गोरियों को तो शेहेर में वास करने दो |
खुदा के वास्ते यारों गाँव को गाँव रहने दो ||

कभी पहचानते थे लोग हमारे वालीदों को भी |
हमें अब जानते हैं लोग महज़ एक फ्लैट नंबर से ||
इमारतबाज़ कहते हैं के अब कोठी भी ढहने दो |
खुदा के वास्ते यारों गाँव को गाँव रहने दो ||

No comments:

लिफ़ाफ़े ( एक नज़्म )

उनकी यादों के लिफ़ाफ़े को आज खोला है  कितनी प्यारी सी ये तस्वीर मिली है मुझको  जी में आता है के सारे वो लम्हे फिर से जिऊँ    क्या ख़बर कौन से प...